विहिप की बैठक में आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार, गांव-गांव तक संगठन विस्तार पर जोर

जन एक्सप्रेस मंझनपुर (कौशाम्बी)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की एक महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को मंझनपुर मुख्यालय पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई और कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने की, जबकि संचालन प्रेम नारायण ने किया।
बैठक में विहिप के विभाग मंत्री महेश ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि खंड स्तर पर विहिप स्थापना दिवस और प्रखंड स्तर पर अखंड भारत संकल्प दिवस को भव्यता से मनाने की तैयारी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गांव-गांव में विहिप को मजबूत करना और हिंदू समाज को संगठित करना ही संगठन का मूल उद्देश्य है।
विभाग सह मंत्री सत्य प्रकाश ने अपने उद्बोधन में कहा कि संगठित हिंदू समाज ही मजबूत और सशक्त भारत की नींव है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि विहिप की विचारधारा और गतिविधियों को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाया जाए, जिससे राष्ट्र निर्माण की भावना को और बल मिले।
बैठक में अभिलाष मौर्या, वेद प्रकाश सत्यार्थी, रूपेंद्र शर्मा, पुष्पेंद्र पाण्डेय, दीपक मौर्य, सर्वेश पटेल, चंद्र किशोर मिश्रा, हनुमान, पंकज, राजाराम सरोज, आशीष, ऋतुराज, दादू प्रसाद, खन्ना लोधी, विश्वजीत लोधी, गुलजार सरोज, राजेंद्र समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का समापन जय श्रीराम के उद्घोष और संगठनात्मक संकल्प के साथ किया गया।






