विश्व जनसंख्या दिवस का हुआ शुभारंभ, विगत वर्षों की तुलना में आया सुधार
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बाराबंकी। शहर के सीएमओ कार्यालय के सभा कक्ष में मंगलवार को परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व जनसंख्या दिवस का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन का उद्देश्य परिवार नियोजन के उपायों का प्रचार-प्रसार करना है। यहां कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को सांसद ने जनसंख्या नियंत्रण हेतु सहयोग करने व कराने का अनुरोध किया। जिसके बाद श्री रावत ने शासन के मंशा के मुताबिक परिवार नियोजन के साधन का प्रयोग करने वाले 10 लाभार्थियों को पुरस्कार देकर उनका मनोबल बढ़ाया। जिसके बाद बारी-बारी कर कार्यक्रम में शामिल विभागीय नोडल अधिकारी व प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संबोधन कर परिवार नियोजन की उपलब्धियां गिनाई।
नोडल अधिकारी परिवार कल्याण ने बताया कि जनपद एवं विकासखंड स्तर पर आम जनता के मध्य देश की बढ़ती जनसंख्या के संबंध में जागरूकता लाने व आम जनमानस को परिवार नियोजन की विभिन्न विधियों को अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु दंपत्ति पकवाड़ा 27 जून से 10 जुलाई के मध्य आयोजित किया गया। जिसमें आशाओं द्वारा योग्य दंपतियों से संपर्क कर परिवार नियोजन की विधियों के बारे में जानकारी दी गई। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि समस्त हेल्थ वैलनेस सेंटर ऊपर योग्य दंपतियों की काउंसलिंग एवं नवीन गर्भनिरोधक विधियों की सेवायें उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही उसका रिपोर्टिंग प्रारूप में जनपद स्तर पर प्रेषित किया जाएगा। साथ ही नोडल अधिकारी ने बताया कि बाराबंकी के विगत कई वर्षों की तुलना में काफी सुधार आया है। जिससे अब जिले में 423 सब सेंटर में 77 प्रतिशत केंद्रों पर नवीन गर्भनिरोधक विधियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी।