उत्तराखंड
29-30 को होगा दीक्षारंभ कार्यक्रम, आयोजन को दिया गया अंतिम रूप

नैनीताल । डीएसबी परिसर में स्नातक स्तर पर यूजीसी के नियमानुसार दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन आगामी 29 एवं 30 जुलाई को एएन सिंह सभागार में किया जाएगा। इस आयोजन में सभी नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं का भाग लेना अनिवार्य बताया गया है।
मंगलवार को दीक्षारंभ-2024 के आयोजन हेतु परिसर निदेशक प्रो. नीता बोरा शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रो. गीता तिवारी को कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया तथा आयोजन को लेकर चर्चा हुई तथा कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया। बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. संजय पंत, अतिथि प्राध्यापक निदेशालय के निदेशक डॉ. ललित तिवारी, प्रो. गीता तिवारी, प्रो. नीलू लोधियाल, डॉ. विजय कुमार, डॉ. लज्जा भट्ट, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. दीपिका पंत, डॉ. ऋचा गिनवाल, डॉ. सारिका वर्मा डॉ. हृदयेश कुमार व डॉ. अंचल अनेजा आदि शामिल रहे।






