यूपी में 1 अप्रैल से टोल दरों में बढ़ोतरी, यात्रा महंगी होगी

जन एक्सप्रेस लखनऊ: एक अप्रैल से लखनऊ,वाराणसी, और पूर्वांचल के अन्य जिलों में अब यात्रा महंगी हो जाएगी, क्योंकि 1 अप्रैल से यूपी के टोल प्लाजा पर टोल दरों में इजाफा होने जा रहा है। यह बढ़ोतरी न केवल टोल शुल्क में बल्कि मासिक पास की दरों में भी देखने को मिलेगी। एनएचएआई ने 2025-26 के लिए टोल दरों में बदलाव की आधिकारिक घोषणा कर दी है, जिसके मुताबिक ये नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
नई दरों का प्रभाव
वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, लखनऊ, नवाबगंज, बाराबंकी, सुलतानपुर, अयोध्या, रायबरेली और अन्य मार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को अब ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा। इन इलाकों से रोजाना करीब 10 लाख वाहन गुजरते हैं, जिनमें छोटे-बड़े वाहन शामिल हैं। टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं, जिससे यात्रियों को अपनी यात्रा पर अतिरिक्त खर्च का सामना करना पड़ेगा