उत्तर प्रदेशबहराइच

सांप, नेवला बिच्छू और कबूतरों का समूह है इंडिया गठबंधन: बृजभूषण

शो रूम का उद्घाटन करने आए कैसरगंज के सांसद पत्रकारों से हुए रूबरू 

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष तथा कैसरगंज के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन देश का भला होने वाला नहीं है यह सांप, बिच्छू नेवला और कबूतर का संगठन है। इससे देश का भला होने वाला नहीं है।

सांसद श्री सिंह सोमवार को शहर के मोहल्ला सरस्वती नगर स्थित खन्ना टीवीएस शो रूम का उद्घाटन करने के बाद संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे।

एक सवाल के जवाब में सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ देश के लोगों को लूटने के लिए बना है। उन्होंने कहा कि जैसे बरसात में सांप बिच्छू, गोजर, नेवला और कबूतर सुरक्षित स्थान की तलाश करते हैं, इसी तरह यह गठबंधन के लोग हैं। सांसद ने कहा कि उनके न कोई संयोजक है और न प्रधानमंत्री पद का चेहरा, ऐसे में गठबंधन सिर्फ हवा हवाई है।

उन्होंने कहा कि राहुल कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है जबकि असलियत यह है कि इतनी उम्र होने के बावजूद भी उन्हें समझ नहीं है कि कोई मुद्दा कैसे उठाया जाए। सांसद ने

कहा कि अब सिर्फ भाजपा और मोदी के नाम पर जनता मतदान कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में दो बार भाजपा की सरकार बनी है। इस बार भी जनता जीत दिलाएगी। इसके पूर्व सांसद ने फीता काटकर शो रूम का उद्घाटन किया।

इस दौरान पयागपुर के भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी, महसी के विधायक सुरेश्वर सिंह, युवा भाजपा नेता निशंक त्रिपाठी, कृष्णा त्रिपाठी मयंक त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख हुजूरपुर अजीत प्रताप सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख चित्तौरा शलभ खन्ना, केडीसी प्रबंध समिति के सचिव मेजर डॉ एसपी सिंह, अधिवक्ता राकेश प्रताप सिंह बब्लू, जिला अधिवक्ता संघ के प्रशासनिक संयुक्त सचिव रमन कुमार सिंह, दरगाह के पूर्व प्रशासक डॉ आलम सरहदी, पत्रकार बच्चे भारती, अभिलाषा वर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button