उत्तर प्रदेशलखनऊ

भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया’ — रूस में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

रूस के काल्मिकिया में भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए; भारत की बौद्ध विरासत को किया साझा

जन एक्सप्रेस लखनऊ:उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रूस के काल्मिकिया गणराज्य की राजधानी एलीस्ता में आयोजित भगवान बुद्ध के पवित्र अवशेषों के दर्शन कार्यक्रम में भाग लेकर भारत की प्राचीन बौद्ध परंपरा और विरासत को वैश्विक मंच पर साझा किया।कार्यक्रम में बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिया है।” उन्होंने बताया कि वे भगवान बुद्ध के पिपरहवा से प्राप्त पवित्र अवशेष लेकर रूस आए हैं, जो 19 अक्टूबर तक एलीस्ता में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विराजमान रहेंगे।उन्होंने कहा कि ये अवशेष प्राचीन कपिलवस्तु नगरी से जुड़े हैं, जहां राजकुमार सिद्धार्थ ने बोधि प्राप्ति से पूर्व अपने युवावस्था के वर्ष बिताए थे। मौर्य ने श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध बौद्ध तीर्थस्थलों सारनाथ, कुशीनगर और अन्य स्थलों के दर्शन हेतु आमंत्रित किया।

डिप्टी सीएम ने यह भी बताया कि ये पवित्र अवशेष ब्रिटेन द्वारा 19वीं शताब्दी में ले जाए गए थे, जिनकी नीलामी रोकी गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 127 वर्ष बाद भारत वापस लाए गए। अब ये अवशेष शीघ्र ही भारत में सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मंगोलिया, थाईलैंड, वियतनाम और अब रूस में हुई ऐसी दर्शन यात्राएं भारत और बौद्ध देशों के बीच सांस्कृतिक एवं जनसंपर्क को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने इसे भारत की जीवंत विरासत का प्रतीक बताया। इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ, राष्ट्रीय संग्रहालय, और बौद्ध भिक्षुगण भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button