भारत Vs UAE के खिलाफ भारत ने खेला सबसे छोटा टी20 मैच

जन एक्सप्रेस / नई दिल्ली : भारत ने एशिया कप में बुधवार (10 सितंबर) को हुए मुकाबले में UAE को हरा दिया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मैच में UAE को 57 रनो पर ऑल आउट कर दिया. जवाब में भारतीय टीम ने रनचेज 60/1 भारत ने स्कोर महज 27 गेंदो पर चेज कर लिया. भारत ने UAE को 9 विकेट से हराया. इस आसान जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ बेहद मजबूती से की है. वहीं इस जीत के साथ भारतीय टीम ने कई दिलचस्प रिकॉर्ड भी अपने नाम किए यह मैच अब तक का सबसे छोटा टी20 इंटरनेशनल मैच बन गया है (बारिश प्रभावित मुकाबलों को छोड़कर) एशिया कप 2025 के दूसरे मुकाबले में भारत ने UAE को केवल 106 गेंदों में (4.3 ओवर) पर हराकर रिकॉर्ड बना दिया. UAE की टीम महज 57 रन पर ऑलआउट हो गई, जो भारत के खिलाफ पुरुषों के T20I इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर है. इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पास था तब उन्होंने साल 2023 में अहमदाबाद में 235 के टारगेट को चेज करते हुए केवल 66 रन बनाए थे.






