उत्तर प्रदेश

भारत दुनिया का ऐसा पहला देश होगा जहां सबसे ज्यादा डाॅक्टर तैयार होंगे : रितेश गुप्ता

मुरादाबाद । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुरादाबाद ब्रांच की वार्षिक सभा ‘अभार एवं आगाज’ का आयोजन सोमवार को दिल्ली रोड स्थित होटल राही में किया गया। वार्षिकोत्सव के साथ आईएमए मुरादाबाद की नई टीम का अधिष्ठापन समारोह भी सम्पंन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक नगर रितेश कुमार गुप्ता रहे। गेस्ट आफ आनर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुलदीप कुमार सिंह रहे व इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट जोन-1 डा. बबीता गुप्ता रहीं। सभा का संचालन डाॅ. दिशान्तर गोयल एवं डाॅ. स्मिता गोयल ने किया।

कार्यक्रम में आईएमए की वर्तमान सचिव डाॅ. श्रुति खन्ना ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी तत्पश्चात ट्रेजरार डाॅ. अनंत राणा ने साल भर का आय-व्यय का विवरण रखा।

नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार स्वास्थ्य शिक्षा को सुदढ़ करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। वर्तमान केंद्र सरकार के पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में मेडिकल काॅलेज की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि भारत ने मेडिकल शिक्षा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 60 नए मेडिकल काॅलेजों की शुरुआत की है। इस उपलब्धि के साथ, भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जहां सबसे ज्यादा डाक्टर तैयार किए जाएंगे। नए मेडिकल काॅलेजों के साथ, देश में मेडिकल काॅलेजों की संख्या बढ़कर 766 हो गई है, जो अफ्रीका और अमेरिका जैसे महाद्वीपों से पांच से छह गुना ज्यादा है। इसके अलावा, सरकारी मेडिकल काॅलेजों की संख्या भी 400 से अधिक हो चुकी है।

इसके बाद सीएमओ डाॅ. कुलदीप सिंह व आईएमए की स्टेट वाइस प्रेसिडेंट डाॅ. बबीता गुप्ता ने डाॅक्टरों के सामने खड़ी चुनौतियों तथा एकजुट होने की जरूरत के बारे में बताया। डाॅ. रवि गंगल ने अपने अध्यक्षीय भाषण में ब्रांच के सभी सदस्यों का व मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि लोगों का धन्यवाद दिया तथा पूरे वर्ष आईएमए के कार्यकाल में आईएमए के सदस्यों के द्वारा दिये गये सहयोग के लिए सब को धन्यवाद दिया। आईएमए की नई अध्यक्ष डाॅ. प्रीति गुप्ता व सचिव डाॅ. सुदीप कौर की टीम को शुभकामनाएं दीं। कार्यभार संभालते ही अध्यक्ष डाॅ. प्रीति गुप्ता ने सभी को धन्यवाद दिया व आने वाले वर्ष में सब का सहयोग मांगा।

सभा डाॅ. आदित्य गुप्ता, डाॅ. अजय अरोरा, डाॅ. नवनीत मदान , डाॅ. नीरज गुप्ता, डाॅ. नितिन बत्रा, डाॅ. राजेश रस्तोगी. डाॅ. रिचा गंगल, डाॅ. संजय शाह, डाॅ. तरूण अग्रवाल, डाॅ. विनीत गर्ग, डाॅ. अमृत कुमार सिंह, डाॅ. अरविन्द सरन कोठीवाल, डाॅ. भगत राम राना, डाॅ. गिरीश अग्रवाल, डाॅ. गिरजेश कैन, डाॅ. जितेन्द्र कुमार शर्मा, डाॅ. कृष्णपाल वार्ष्णेय, डाॅ. मनोज, डाॅ. एम एल श्रीधर, डाॅ. मुकेश रायजादा, विनय अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button