उत्तर प्रदेशबलरामपुरशिक्षा-रोज़गार
एनसीसी कैडेटों को दी गई स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी
बलरामपुर में गुरुवार को एनसीसी कैडेट्स को कौशल भारत और कुशल भारत के मंत्र के विषय में जानकारी दी गई

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर: जानकारी के अनुसार 29 मई को 51 यूपी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में वाइब्रेंट विलेज (जीवंत गांव कार्यक्रम) के अंतर्गत कौशल भारत कुशल भारत के संबंध में जिला सेवा योजना अधिकारी मीता गुप्ता, डॉक्टर शिवानंद पांडे, सर्वेश सिंह व स्वरोजगार योजना निदेशक पंकज वर्मा ने सरकारी नौकरियों की कमी को देखते हुए अपने अंदर कोई स्किल पैदा करने आलस छोड़ने तथा अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। निदेशक पंकज बर्मा ने कई स्वरोजगार संबंधित कोर्स की जानकारी दी तथा अपना धंधा शुरू करने के लिए बैंक लोन की भी जानकारी दी। कार्यक्रम में घूघुलपुर और कांदभारी गांव के 200 गांव वासी के साथ 500 कैडेट्स और 30 एनसीसी के आर्मी और सिविल स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। गांव वालों और एनसीसी कैडेट्स के प्रश्नोत्तर के साथ यह प्रतियोगिता समाप्त हुई।






