मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बारे में युवाओं को दी जानकारी

गोपेश्वर । चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत संचालित ऋण योजनाओं की जानकारी उद्योग विभाग चमोली की ओर से युवाओं को दी गई। इस मौके पर सात लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लिए ऋण के आवेदन भी जमा किये।
उद्योग विभाग के सहायक प्रबंधक बीपी सिंह और अमित सिंह ने उद्योग विभाग में ऋण लेने के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने स्वरोजगार करने वालों को बताया उद्योग विभाग से कृषि आधारित उद्योग, फिसरीज उद्यम, डेयरी उद्यम, मुर्गी पालन और सेवा आधारित उद्यम सहित विभिन्न व्यवसायियों के लिए उद्योग विभाग से ऋण ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना से युवा स्वयं का रोजगार स्थापित कर स्वरोजगार की दिशा में आगे बढ़ सकते है। शिविर में सात लोगों ने सेवा आधारित और कृषि आधारित उद्यम सहित विभिन्न स्वरोजगार प्राप्त करने के लिए आवेदन किए हैं।