उत्तर प्रदेशबाँदाराजनीति

क्षेत्रीय समस्याएं रखने के बजाय, सांसद ने सरकार कि योजनाओं का किया गुड़गान

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

चित्रकूट। करौंहा गांव मे परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के दौरान बादा- चित्रकूट सांसद ने अपने संबोधन मे सरकार की योजनाओं का जमकर गुड़गान किया। जबकि क्षेत्रीय समस्याएं रखनी चाहिए थी उन्हें , लेकिन अपने सरकार की योजनाएं गिनाते नहीं थक रहे थे। संबोधन मे कहा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोल समुदाय के लोगों को आवास देने का काम किया है। पाठा के आदिवासी अति गरिब है। झुग्गी झोपड़ियों मे गुजरबसर करते थे। सरकार ने सात हजार से अधिक लोगों को आवास देने के साथ शौचालय भी दिया है। जिससे गंदगी दूर हुई है। पहले पीएम आवास दिखाई नहीं देते थे, अब पीएम आवासों की भरमार है। कहा एक दशक पहले आवासों मे दलाली होती थी। दलालों के चलते पात्र तक आवास पहुंच ही नही पाते थे।

डबल इंजन की सरकार मे कोई भी गरीब सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहेगा। कहा एक दशक पहले गांवों मे कुछ विकास नहीं हुआ था अब विकास की गंगा बह रही है। देश मे 75 वां आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। पाठा मे पानी नहीं मिलता था। पानी की भीषण समस्या थाी। स्थानीय कहावत सुनाते हुए सांसद ने कहा, भवरा तोर पानी गजब पड़ जाय….. गगरी न फूटे मनुष्य मर जाय। कहा अब पानी की बिल्कुल भी किल्लत नहीं रहेगी। अब हर घर पानी पाइपलाइन से पहुंचेगा। पाइपलाइन बिछाए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। हैंडपंप की अब कोई आवश्यकता नहीं है।

अब लोग अपने घर मे पानी भरेंगे। यह मोदी जी और योगी जी का राज है। कहा भारत देश विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर हुआ है। स्वास्थ के लिये सरकार ने बेहद सराहनीय काम किया है। लेकिन चित्रकूट के एसे कई ग्रामीण इलाके हैं जहां अस्पताल न होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चाहे वह बरगढ इलाका हो या बहिलपुरवा यहां आज भी स्वास्थ सेवाएं नहीं पहुंची हैं। योजनाएं गिनाते हुए कहते हैं, कि ग्राम पंचायतों के सचिवालयों मे आपरेटर बैठा दिया गया है। अब लोगों को जनपद मुख्यालय और तहसील के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सब काम ग्राम पंचायत सचिवालय मे होंगे। सरकार ने उज्जवला गैस का कनेक्शन हर गरीब को दिया है। महिलाओं को खाना पकाने मे मशक्कत नहीं करने पड़ेगी।

विद्यालयों का कायाकल्प कर गरीबों के बच्चों को पढने के लिए बेहतर इंतजाम किया है। जबकि अधिकांश विद्यालयों मे कायाकल्प सिर्फ कागजों मे हुआ है। कहा बलिदानियों को याद कर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर एक अमृत पेड़ रोपकर अमर शहीदों को याद के रूप मे लगाया जाएगा। जिसमें हर गांव और हर घर की मिट्टी सम्मिलित की जाएगी। सांसद ने जिस तरीके से योजनाओं का बखान किया है, उतनी धरातल पर नहीं उतरी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button