वक्फ बिल को लेकर UP में अलर्ट DGP मुख्यालय से जारी किया गया अलर्ट, सुरक्षा चाक चौबंद रखने के निर्देश

जन एक्सप्रेस/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में वक्फ बिल को लेकर पुलिस प्रशासन ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। DGP मुख्यालय से जारी निर्देश के बाद सभी जिलों को सुरक्षा के विशेष उपायों को लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों को संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा चाक चौबंद रखने के लिए कहा गया है, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश
अलर्ट जारी करते हुए पुलिस विभाग ने संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। इन इलाकों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया जाएगा।
सुरक्षा इंतजामों को लेकर कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी और अफसरों को मौके पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस विभाग का कहना है कि इस बिल को लेकर उत्पन्न होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी की जाएं।






