उत्तर प्रदेशबलरामपुरहेल्थ

एनएसएस द्वारा किया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन

एमएलके पीजी कॉलेज में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित

जन एक्सप्रेस/बलरामपुर : जानकारी के अनुसार 21 जून को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य मे महाविद्यालय मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की विभिन्न इकाईयों द्वारा एमएलके पीजी कॉलेज के झण्डा पार्क में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप मे आई हुई योग गुरु रेखा मिश्रा के निर्देशन मे कराया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्राणायाम जैसे अनुलोम-विलोम, कपालभाती, नाड़ी शोधन आदि के साथ-साथ ताड़ासन, वृक्षासन, तिर्यक ताड़ासन, मकरासन, नौकासन, धनुरासन, भ्रामरी एवं सूर्य नमस्कार आदि का अभ्यास किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जे पी पाण्डेय, श्रीप्रकाश मिश्र, प्रो. विमल प्रकाश मिश्र, डॉ देवेन्द्र चौहान (एनसीसी प्रभारी), डॉ रमेश शुक्ल (कार्यक्रमाधिकारी इकाई 1) डॉ जितेंद्र कुमार (कार्य क्रमाधिकारी डॉ कलाम इकाई), श्रीनारायण सिंह एवं कई स्वयं सेवक व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहे। आयोजन में रूबी मौर्य, काजल यादव, मानसी, करिश्मा, अलका, एवं अनिमेष ने विशेष योगदान दिया । प्रो. श्री प्रकाश मिश्र ने मानव जीवन में विशेषकर छात्र जीवन मे योग के लाभ को रेखांकित किया तथा “चित्त वृत्ति निरोध” हेतु कई आसन बताए और कहा कि चित्त वृत्ति निरोध के माध्यम से, व्यक्ति तनाव कम कर सकता है, अधिक स्पष्टता प्राप्त कर सकता है, और अपने जीवन में अधिक शांति और खुशी का अनुभव कर सकता है। इसके पश्चात स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया एवं योग की जागरूकता हेतु रैली निकली गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button