अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़, 2.5 करोड़ का माल बरामद
एसओजी और थाना सिकंद्राराऊ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस हाथरस। थाना सिकंद्राराऊ पुलिस और एसओजी टीम ने मुखबिर की सटीक सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर करीब 2.5 करोड़ रुपये मूल्य का इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने सोमवार को पुलिस कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का खुलासा किया।बरामद माल में 166 लैपटॉप, प्रिंटर और रेडियो शामिल पुलिस के अनुसार जब्त किए गए माल में एचपी कम्पनी के 166 लैपटॉप, एक एचपी लेजर जेट प्रिंटर, सिस्को कम्पनी के तीन कार्टून कनेक्टर, एक कार्टून में कंप्यूटर चिप्स, चार एडॉप्टर, फिलिप्स कम्पनी के 11 बड़े और 107 छोटे रेडियो शामिल हैं।गांव भूपालगढ़ी का निवासी गिरफ्तार पुलिस ने थाना सिकंद्राराऊ क्षेत्र के गांव भूपालगढ़ी निवासी हृदेश को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी मिलने की संभावना है।एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने खुलासा करते हुए कहा कि यह गिरोह बड़े वाहनों से इलेक्ट्रॉनिक सामान चोरी कर अन्तर्राज्यीय स्तर पर बिक्री करता था। उन्होंने कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है।






