मिट्टी पटाई में अनियमितता सड़क को कर रही बर्बाद, अधिकारियों की अनदेखी पड़ रही भारी
जन एक्सप्रेस/ रिजवान अहमद
मसौली बाराबंकी। विकासखंड मसौली क्षेत्र के एक गांव में पीडब्ल्यूडी विभाग पक्की डामर सड़क बना रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता के चलते सड़क पर पटाई गई मिट्टी बरसात के पानी के साथ बह गई है। जिसका खामियाजा आगे आने वाले समय में नवनिर्मित सड़क को भुगतना पड़ेगा। गौरतलब बात यह है कि इतना सब देख कर भी जिम्मेदार अंजान बने हुए है। बता दें कि विकासखंड मसौली की ग्राम पंचायत अमरोहा गांव से मीडिया गांव तक पक्की डामर सड़क के निर्माण के लिए मिट्टी पटाई का कार्य शुरू किया गया। जिसमें पटाई कार्य की शुरुआत होते ही एक तरफ सड़क पड़ रही है तो दूसरी तरफ तेज बरसात के चलते मिट्टी बह कर पुनः खेतों को जा रही है।
ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग ने जिस ठेकेदार को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है, वह कार्य में अनियमितता बरत रहा है। जिसमें ठेकेदार द्वारा कहीं पर पेड़ों की कटाई हुई है। तो कहीं पर नरम रुख अख्तियार किया गया है। इस सड़क का लगभग 2 किलोमीटर तक निर्माण होना है। लेकिन इस नवनिर्मित सड़क के बनने के शुरुआती दौर में जब इसके यह हाल है, तो आगे भविष्य में क्या होंगे, इसका आप सहजता से अंदाजा लगा सकते है।