उत्तराखंड

केंद्र का दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगाना दुर्भाग्यपूर्ण : आआपा

हरिद्वार । आम आदमी पार्टी (आआपा) ने केंद्र सरकार द्वारा दिल्ली सरकार के बजट पर रोक लगाने के कदम को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।

आआपा की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष महिला मोर्चा हेमा भंडारी ने कहा कि भारत के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है। जब किसी राज्य का बजट केंद्र सरकार के इशारे पर रोका गया हो। केंद्र में बैठी मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। अब लोकसभा चुनाव को लगभग एक वर्ष का समय शेष रह गया है और भाजपा के पास जनता के बीच जाने का कोई ठोस कारण नहीं है, तो देश की सर्वोच्च संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की सरकार और उनके नेताओं को फर्जी मुकदमे बनाकर जेल में डालने का काम कर रही है।

विधानसभा अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि केंद्र का दिल्ली सरकार के बजट रोकना दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात है। देश में अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता और पार्टी का तेजी से बढ़ता जनाधार और दिल्ली एमसीडी में मिली हार से भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। अडानी प्रकरण पर जिस तरह सदन की कार्यवाही न चलने देना और विपक्ष की मांग पर जेपीसी का गठन ना करना आज पूरा देश देख रहा है कि किस तरह पूरी भाजपा अडानी को बचाने के लिए देश के सबसे बड़े सदन मैं जनता की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button