हिन्दू धर्म ही है जो विश्व का कल्याण चाहता है : गोविंद सिंह रावत
ऋषिकेश । हिन्दू धर्म ही है जो विश्व का कल्याण चाहता है, जिसे बचाए रखने के लिए सभी हिन्दुओं को एकजुट होकर जागरूकता के साथ संगठित होना होगा। यह विचार शनिवार को ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर स्थित खटला मंदिर में राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के 11वें स्थापना दिवस पर आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता गोविंद सिंह रावत ने व्यक्त किए।
मुख्य वक्ता गोविंद सिंह ने कहा कि सनातन धर्म बहुत पुराना धर्म है, लेकिन आज उसे कुछ सनातन विरोधी ताकतें समाप्त किए जाने की चेतावनी दे रही हैं। यह कोई मामूली चेतावनी नहीं है, यह एक हिन्दू समाज व सनातन धर्मियों के लिए विचारणीय विषय है। उन्होंने कहा कि वैसे तो सनातन धर्म को कोई मिटा नहीं सकता है। उसे मिटाने वाले औरंगजेब, बाबर जैसे सनातन धर्म विरोधी आताताई जैसे खुद ही मिट गए हैं। उन्होंने कहा कि आज हिन्दू समाज विरोधी ताकतें गरीबों के बीच अपनी घुसपैठ कर हमारी मां ञबहनों के साथ दुराचार कर रही हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके प्रति सभी लोगों को जागरूक होकर अपने धर्म को बचाने के लिए एकजुट होने की आवश्यकता है। इस दौरान महंत कृष्णानंद, स्वामी धर्मदास, स्वामी सौरभ दास ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संगठन के प्रदेश सचिव सुभाष सैनी ने राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा के साथ देश में प्रमुख स्थानों पर गुरुकुलों की स्थापना किए जाने, संगठन द्वारा निशुल्क केंद्र खोलने, 22 शहरों में प्रदेश कार्यालय खोले जाने, सभी जनपदों में क्षेत्रीय कार्यालय खोले जाने, 21 लाख लोगों का इस साल तक सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किये जाने की जानकारी दी। साथ उन्होंने संगठन का एप भी लॉन्च किया। कार्यक्रम का संचालन जेएस भंडारी ने किया।