स्वाधीनता सेनानियों की धरोहर को सुरक्षित रखना हम सबका दायित्व- मिश्र
स्वाधीनता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने सेनानियों की स्मृति में आयोजित किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम
जन एक्सप्रेस/संवाददाता
बहराइच। अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन जिला इकाई बहराइच एवं श्रावस्ती की ओर से प्रत्येक माह के प्रथम रविवार को सुबह दस बजे दस मिनट अपने पूर्वजों स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। इस बार रविवार को आयोजित श्रद्धांजलि, पुष्पांजलि कार्यक्रम में सर्व प्रथम सुबह दस बजे सेनानी भवन परिसर में स्थापित पूज्य बापू महात्मा गांधी, सरदार जोगेंद्र सिंह एवं रफ़ी अहमद किदवई की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ राष्टृ-गीत, झण्डा गीत, भारतीय संविधान की प्रस्तावना का पाठन किया गया, अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन राज्य इकाई उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक महामंत्री रमेश कुमार मिश्र ने उपस्थित सदस्यों, एवं पदाधिकारियों को याद दिलाया कि हमारे अनगिनत शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने जीवन भर संघर्ष करके अपना सर्वस्व न्यौछावर कर जो राजनीतिक आजादी प्राप्त की, उसकी रक्षा करना तथा आर्थिक एवं सामाजिक आजादी गर्दनों की मोल पर प्राप्त करने की जिम्मेदारी हम स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी गणों के ऊपर है।
श्री मिश्र ने यह भी बताया कि हमारे पूर्वजों के साथ सभी समुदायों के महापुरुषों ने एकता, आपसी सद्भाव, भाई चारे एवं मानवता पर सदैव बल दिया है, जिनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का स्मरण आज किया जा रहा है,इसकी रक्षा के दायित्व का निर्वहन हमें करना चाहिए।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव आदित्य भान सिंह, उपाध्यक्ष विशेश्वर नाथ अवस्थी, फूलमती देवी, गायत्री दत्त मिश्र,रामभुलावन मिश्र, अब्दुल रहमान, जाहिर अली, दोस्त मोहम्मद ,जगतराम आर्य, , भानुप्रताप द्विवेदी, तुलसी राम मौर्य, जिलेदार वर्मा, श्याम लाल गौतम, रक्षा राम यादव, शिव नारायण, हनुमंत शरन श्रीवास्तव सहित कई स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी गण मौजूद रहे।