उत्तर प्रदेशराज्य खबरेंहमीरपुर
विसर्जन जुलूस में पटाखा लेकर जा रहे युवक के गिरने से फटा पटाखा, युवक का हाथ हुआ जख्मी

जन एक्स्प्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर मौदहा में पटाखा लिये कुऐं के फर्श पर खड़े युवक के जमीन पर गिरने से पटाखा फटा, पटाखा लिये युवक का हाथ हुआ जख्मी। इलाज के लिये जिला अस्पताल में हुआ एडमिट। विसर्जन जुलूस में जाने की तैय्यारी में था युवक। मौदहा पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के तिंदुही निवासी रोहित पुत्र शिव शंकर हाथ में पटाखा लिए हुए कुएं के फर्श पर खड़ा था। फर्श पर काई जमी होने की वजह से वो हाथ के बल फिसलकर गिर गया, जिसके बाद उसके हाथ में पकड़ा पटाखा फट गया, जिसके बाद उसके बाएं हाथ में चोट आ गई। पूरा मामला मौदहा पुलिस की जानकारी में है, जिस पर जरुरी कार्यवाही की जा रही है।






