कोतवाली पर धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी, एसपी दिनेश कुमार सिंह ने किया पूजन-अर्चन

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
रामसनेहीघाट-बाराबंकी। स्थानीय थाने में बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने मंदिर में पूजन-अर्चन कर विश्व कल्याण की कामना की। बुधवार को स्थानीय थाने पर बने मंदिर को बिजली की झालरों से सजाने के साथ ही भगवान कृष्ण की भव्य झांकी सजाई गई। जिसे देखने के लिए आसपास के कई गांव के हजारों लोग पहुंचे। यहां पूजन के उपरांत प्रसाद वितरण हुआ।
इस मौके पर परिसर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अखिलेश नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी राम आसरे वर्मा,सीओ जटाशंकर मिश्र व बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी सहित क्षेत्रीय संभ्रांत जन उपस्थित रहे। के साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग यहां पहुंचे विशिष्ट लोगों का स्वागत कोतवाल अजय कुमार त्रिपाठी व उनकी टीम ने बुके देकर किया। कई वर्षों बाद थाने पर हुए इस समारोह की लोगों ने खूब प्रशंसा की।