उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें
जौनपुर जन एक्सप्रेस की खबर का फिर एक बार हुआ दमदार असर

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: जौनपुर जन एक्सप्रेस की खबर का फिर एक बार हुआ दमदार असर युवक का रिवाल्वर के साथ रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की खबर को जन एक्सप्रेस ने प्रमुखता से चलाया था खबर का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर खेतसराय की पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार
इसका नाम है एहतेशाम s/o हिसामुद्दीन
काम है इसका असलहा के साथ रील बनाकर क्षेत्र में दबदबा बनाना
युवक का रिवाल्वर के साथ रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है तेजी से वायरल
निवासी ग्राम भुडकुडहाँ खेतासराय का बताया जा रहा है






