उत्तर प्रदेशजौनपुरराज्य खबरें

जौनपुर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आज़म खान से की मुलाक़ात,2027 की रणनीति पर चर्चा।

जन एक्सप्रेस/जौनपुर: सीतापुर जेल से रिहाई के बाद रामपुर तक आज़म खान का जगह जगह स्वागत हुआ था और उनके आवास पर भी हज़ारों समर्थकों का स्वागत के लिए जमावड़ा था।रिहाई के बाद से ही आज़म खान से मुलाकात के लिये विधायकों,सांसद,सपा नेताओं और अन्य नेताओं के साथ समर्थकों के आने का सिलसिला लगातार जारी है।वहीं 08 अक्टूबर को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी रामपुर पंहुचकर अकेले ही आज़म खान से कई घन्टे की मुलाकात की थी और आज़म खान को समाजवादी पार्टी का दरख़्त बताया था और गहरी जड़े होने के साथ गहरा साया होना भी कहा था।
वहीं मंगलवार रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई आज़म खान से मिलने रामपुर पहुंचे। लगभग दो घंटे तक चली इस मुलाक़ात में दोनों नेताओं ने 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
अमीक जामेई अखिलेश यादव की कोर टीम के सदस्य हैं और आज़म खान के खिलाफ हुए अन्याय के मुद्दे पर राष्ट्रीय मीडिया में लगातार मुखर रहे हैं।उन्होंने सरकार पर लगातार हमलावर रुख अपनाया है और आज़म खान के समर्थन में आवाज़ उठाई है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमीक जामेई ने आज़म खान से मुलाकात कर लेखक प्रेम प्रकाश की लिखी पुस्तक हिस्ट्री दैट इंडिया इग्नोर्ड भी भेंट की।
इस मुलाक़ात को पार्टी के भविष्य की रणनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button