पत्रकार की बेटी का बीए.एम.एस में चयन, हर्ष का माहौल

जन एक्सप्रेस/सुइथाकला: जौनपुर गुरुवार शाम यूपी आयुष यूजी काउंसलिंग 2025 की जारी सूची में क्षेत्र के सवायन गांव निवासी व पत्रकार संतोष कुमार दीक्षित (राज्य व्यूरो प्रमुख) राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र जन एक्सप्रेस की बेटी का बीए.एम.एस में चयन हुआ है ।इस आशय की जानकारी होते ही परिजनों समेत शुभचिंतकों और पत्रकारों के बीच हर्ष का माहौल छा गया।
आंचल की इण्टर तक की शिक्षा अम्बेडकर नगर जनपद से पूरी करने के बाद, वर्तमान में बीएससी की छात्रा थी।इसी बीच नीट की परीक्षा में शामिल होने के बाद इनका चयन बीएएमएस की पढ़ाई के लिए हुआ।वह अपने माता-पिता की संतानों में दूसरे नंबर पर है।बड़ा भाई आलोक प्रतियोगी परीक्षाओं में लगा हुआ है, जबकि एक भाई और छोटी बहन पढ़ाई कर रही है। इसके लिए उन्होंने दादा सीताराम दीक्षित समेत माता पिता का आशीर्वाद और डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल को प्रेरणा स्वरूप बताया।इस उपलब्धि पर बृजेश शुक्ल,अमन वर्मा, पंकज सिंह , विपिन तिवारी, अंगद तिवारी समेत अन्य शुभचिंतकों और क्षेत्रीय पत्रकारों में हर्ष का माहौल छा गया।सभी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।






