देश

कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ मचती है’, जेपी नड्डा का तंज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज ओडिशा के कालाहांडी में हैं। कालाहांडी में उन्होंने कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर निशाना साधा और साथ ही साथ मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जेपी नड्डा ने कहा कि आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक लक्ष्य तय किया है कि अब हम विकासशील देश नहीं कहलाएंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि आने वाले समय में हम ‘विकसित राष्ट्र’ कहलाएंगे और ‘विकसित राष्ट्र’ को आगे ले जाएंगे।

कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़
जेपी नड्डा ने कहा कि जब दुनिया में मोदी जी की प्रशंसा होती है, तो यहां कांग्रेसी नेताओं के पेट में मरोड़ मचती है। उनको पसंद नहीं आता कि दुनिया में मोदी जी की प्रशंसा हो रही है, देश की प्रशंसा हो रही है। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेसी, मोदी जी के लिए सांप, बिच्छू, नीच, अनपढ़, चाय वाला जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं। लेकिन इन कांग्रेसियों को मालूम नहीं है कि तुम्हारे बोलने से कुछ नहीं होता, देश की 140 करोड़ जनता मोदी जी के साथ है। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि मैं कांग्रेसियों को कहूंगा कि आओ मेरे साथ चर्चा करो, आंकड़ों के साथ चर्चा करो। आज अमेरिका कह रहा है कि 10 लाख लोगों को रोजगार देने का काम भारत कर रहा है। ये अनपढ़ कांग्रेसी नहीं जानते कि जब इकोनॉमी बढ़ती है तो Employment भी बढ़ता है और रोजगार के साधन भी बनते हैं।

विपक्षी एकता पर तंज
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आज मुझे बड़ा आश्चर्य हुआ। ये विपक्षी बिहार में गलबहियां कर रहे हैं, लेकिन ये भूल गए कि लालू प्रसाद यादव को राहुल गांधी की दादी ने 22 महीने के लिए जेल में डाला था। नीतीश कुमार 20 महीने के लिए जेल की सलाखों के पीछे थे। उन्होंने कहा कि आज पटना की धरती पर जब मैं राहुल गांधी का स्वागत करते हुए इनकी तस्वीरें देखता हूं तो लगता कि राजनीति में क्या से क्या हो गया।

नवीन पटनायक पर निशाना
नड्डा ने कहा कि मुझे आश्चर्य है कि ओडिशा को कौन चला रहा है! उन्होंने कहा कि क्या ये अधिकारी या नेता हैं जो इस राज्य को चला रहे हैं? मैं उत्तर जानना चाहता हूँ! किसी ने मुझसे कहा कि वास्तव में अधिकारी ही राज्य चला रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button