बिहार

बिहार में कानून नाम की चीज ही नहीं बची

बिहार:  बेगूसराय में बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से सभी दहशत में हैं। एक बाइक पर सवार दो बदमाश बेगूसराय से पटना की ओर बड़ते समय कई जगहों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं। एक व्यक्ति जिसका नाम इंजीनियर चंद्रकुमार बताया जा रहा है उसकी मौत हो गई है। चंद्रकुमार बिहट का रहने वाला है। इसके अलावा कई लोग इस गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। ओपन फायरिंग की घटना पर बीजेपी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि लगता है जैसै बिहार में कानून नाम की चीज नहीं बची है।

बेगूसराय जिले में मंगलवार शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। अपराधियों ने नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाईं। जिसके बाद हर जगह पर छापेमारी हो रही है। बेगूसराय के एसपी योगेंद्र कुमार ने कहा है कि बाइक सवार दो बदमाशों ने एनएच 28 और एनएच 31 पर कई लोगों पर फायरिंग की है। जिसमें 11 लोगों को गोली लगी है। 1 की मौत हो चुकी है जबकि तीन की हालत गंभीर है। बता दें कि बिहार के बेगूसराय में शाम बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत मचा दी। अपराधियों ने नेशनल हाईवे पर 30 किलोमीटर तक गोलियां बरसाईं। बेगूसराय में सामूहिक गोलीबारी की घटना पर केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार में न सरकार है, न अपराधियों में कानून का खौफ। अपराधियों ने निडर होकर कई लोगों पर गोलियां चलाईं और 4 थाना क्षेत्रों में 30 किमी की यात्रा की, लेकिन वे पुलिस द्वारा पकड़े नहीं गए। इस पर सीएम दें बयान। गिरिराज सिंह ने कहा कि हम मांग करते हैं कि राज्य सरकार गोलीबारी की घटना में मृतकों के परिवार को कम से कम एक करोड़ रुपये और घायलों को 50-50 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दे।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button