कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पुनिया बंद कमरे में पार्टी नेताओं के साथ कर रहे बैठक

देहरादून । कांग्रेस के केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पुनिया तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को पार्टी मुख्यालय में पार्टी नेताओं से अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं। उनका यह दौरा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में बढ़ती आपसी गुटबाजी को कम करने को लेकर हो रही है। आये दिन कांग्रेस नेता सोशल मीडिया पर बयान देते रहते हैं।
उत्तराखंड कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं के बीच चल रही जुबानी जंग थामने के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक पीएल पूनिया, देहरादून में है। वह शनिवार को देहरादून पहुंच गए थे। रविवार कांग्रेस मुख्यालय में पीएल पुनिया और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव पहुंचे।
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व नेता प्रतिपक्ष विधायक प्रीतम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी सहित अन्य वरिष्ठजनों की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। इसके बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बंद कमरे में बैठक शुरू हुई।
कांग्रेस हाईकमान की ओर से पार्टी के वरिष्ठ नेता पीएल पूनिया को उत्तराखंड में बतौर पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी क्रम में पूनिया तीन दिवसीय दौरे पर शनिवार को देहरादून पहुंचे। वे शाम को भी वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में बातचीत कर हालात का जायजा लिया। प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा विधायक और पूर्व विधायक के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, गोविंद सिंह कुंजवाल, सहित अन्यों के साथ भी पार्टी से जुड़े विषयों पर बैठक क्रमवार हो रही है।
बंद कमरे में हुई बैठक के बाद पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पीएल पुनिया के साथ हुई बैठक में लोकसभा और निकाय चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। बैठक की बात को वह सार्वजनिक नहीं कर सकते हैं।