विक्षिप्त महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपी गिरफ्तार

जन एक्सप्रेस/जौनपुर : थाना क्षेत्र के एक गांव में सप्ताह पूर्व अर्ध विक्षिप्त विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को मंगलवार की भोर त्रिकौलिया गांव के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक लिखापढ़ी के बाद तीनों को चालान न्यायालय भेज दिया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
गांव निवासी विवाहिता के पति ने तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गत 16 जुलाई की शाम उसकी विक्षिप्त पत्नी घर से कहीं चली गई। खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच तेज बारिश शुरु हो गई। आधी रात के बाद पत्नी घर लौट कर आई तो उसके कपड़े अस्त व्यस्त और फटे हुए थे। उसने इशारों में अपनी आपबीती बताई। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां एक बाइक पड़ी मिली। जिसके आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की गई। उधर महिला को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल मुआयना हेतु भेज दिया गया। महिला का बयान स्पष्ट न हो पाने के चलते पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे छेड़खानी का मामला समझ मुकदमा दर्ज कर लिया।
मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि होने पर पुलिस ने मुकदमें में सामूहिक दुष्कर्म की धारा जोड़ कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। भोर में सूचना मिली कि तीनों आरोपी उक्त गांव के मोड़ पर मौजूद हैं। वे कहीं भागने के फिराक में है। घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दो आरोपी पटैला गांव निवासी मेराज उर्फ बब्लू व आरिफ तथा तीसरा सरपतहा थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव निवासी मोहम्मद फिरोज निकला।






