‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में कानपुर डांस एकेडमी प्रथम

जन एक्सप्रेस/ अवनीश पाण्डेय/ जौनपुर : शाहगंज के रामलीला मैदान में रविवार को द स्टार क्लब के तत्वावधान में आयोजित देशभक्ति कार्यक्रम ‘एक शाम अमर शहीदों के नाम’ में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों से शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता में कानपुर डांस एकेडमी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं, स्थानीय एसडीएक्स डांस ग्रुप दूसरे और श्री विश्वकर्मा शिक्षा निकेतन तीसरे स्थान पर रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजीव सिंह एडवोकेट (डब्लू सिंह) ने अपने संबोधन में देशभक्ति और सामाजिक एकता पर जोर दिया। समापन समारोह में अमित सिंह रामनगर ने मुख्य भूमिका निभाई। विजेताओं को पुरस्कृत करने का कार्य डॉ. आलोक सिंह पालीवाल ने किया।
कार्यक्रम का संचालन विवेक गुप्ता और जमीर अनवर खान ने किया। आयोजन की सफलता में सुनील यादव ललई, अरुण कुमार यादव, छोटू यादव, बाबर खान, शाहरुख खान, आरिफ शेख, प्रमोद यादव, आशीष कसेरा और मुन्ना यादव समेत कमेटी के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
इस अवसर पर पूनम जायसवाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। आयोजन समिति ने सभी प्रतिभागियों और दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम ने शहीदों की स्मृति को जीवंत करते हुए समाज में देशभक्ति और आपसी भाईचारे का संदेश प्रसारित किया।






