स्वाभिमान यात्रा की विफलता पर करन माहरा ने संयम खोया: मनवीर चौहान

देहरादून । कांग्रेस के कार्यक्रमों से दूरी बनाई है। इसका प्रमाण कांग्रेस द्वारा निकाली गई स्वाभिमान यात्रा है, जिससे जनता द्वारा दूरी बनाये रखने पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने संयम खोते हुए गढ़वाल की जनता को अपमानित किया है। जनता इस अपमान का बदला कांग्रेस को जरूर देगी लेकिन मेरा मानना है कि करन माहरा को इस मामले पर जनता से माफी मांगनी चाहिए। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बुधवार को कही।
उन्होंने कहा कि मनीष खंडूरी द्वारा निकाली गई स्वाभिमान यात्रा में जनता नहीं पहुंच रही है, जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने गढ़वाल की जनता को अपमानित करने का काम किया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि करन माहरा को अविलंब माफी मांगनी चाहिए। आने वाले चुनाव में उत्तराखंड की जनता उन्हें तथा उनके दल को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदैव से ही पहाड़ विरोधी रही है। उनके पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड मेरी लाश पर बनेगा और अब मनीष खंडूरी की स्वाभिमान यात्रा में जनता के न आने के कारण एक बार फिर जनता का अपमान किया है।






