कर्वी का ट्रांसपोर्ट नगर बना कीचड़ का कुंड: बजबजाती नालियां, बंद सड़कें और प्रशासन कान में तेल डालकर सोया!
सौ मीटर पर ही राष्ट्रीय राजमार्ग, लेकिन हाल सड़क का हाल बेहाल—स्वच्छता अभियान को खुली चुनौती

जन एक्सप्रेस चित्रकूट।(हेमनारायण हेमू)नगर पालिका कर्वी के ट्रांसपोर्ट नगर में हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि लोग अब सड़क पर चलने से पहले खुद को mentally prepare करते हैं। नेशनल हाइवे पर बजबजाती नालियां, गंदगी के ढेर, और कमर-तोड़ कीचड़—सब मिलकर इलाके को एक खुले सीवरेज एरिया में बदल चुके हैं। स्थानीय लोग रोजाना इस नरक जैसे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं, लेकिन प्रशासन की नजरों में मानो यह इलाका अदृश्य हो गया है।लोगों का कहना है कि नालियां महीनों से चोक पड़ी हैं, जिसका गंदा पानी सड़क पर बहकर तालाब का रूप ले चुका है। सड़क पर जमा यह गंदापन न सिर्फ दुर्गंध फैला रहा है बल्कि बीमारी का खतरा भी बढ़ा रहा है। स्कूली बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इन हालात के बीच किसी तरह अपनी जान बचाते हुए आना–जाना कर रहे हैं। उधर सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर करोड़ों खर्च कर रही है, शहर भर में सफाई अभियान की बड़ी–बड़ी बातें हो रही हैं, लेकिन कर्वी ट्रांसपोर्ट नगर का यह हाल सरकार के दावों को आइना दिखा रहा है। जनता का तंज है—“शायद सड़क पर भरा यह गंदा पानी प्रशासन को चिढ़ा रहा है, तभी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई!”






