15 लाख दीपों से जगमगाई काशी: देव दीपावली पर गंगा घाटों पर उतरी स्वर्ग सी छटा
बाबा विश्वनाथ की नगरी में भक्ति और प्रकाश का संगम — योगी आदित्यनाथ ने किया दीप प्रज्ज्वलन, 88 घाटों पर एक साथ सजी अद्भुत आस्था की रोशनी

जन एक्सप्रेस वाराणसी:बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी बुधवार रात दीपों की रौशनी से ऐसे नहाई मानो धरती पर स्वर्ग उतर आया हो। देव दीपावली के पावन अवसर पर वाराणसी के 88 घाटों पर करीब 15 लाख दीपों की एक साथ जगमगाहट ने पूरी गंगा तटरेखा को स्वर्णिम आभा में नहला दिया।गंगा तट पर आयोजित ‘काशी कथा’ थ्रीडी शो ने इतिहास, संस्कृति और आस्था की अनूठी झलक पेश की, जबकि घाटों पर प्रकाश सज्जा और दीप प्रज्ज्वलन की जिम्मेदारी 83 स्थानीय समितियों और विभागीय दलों ने संभाली। केवल घाट ही नहीं, शहर के 97 प्रमुख स्थलों पर भी अतिरिक्त 2 लाख दीप प्रज्वलित किए गए।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्थानीय जनप्रतिनिधियों, श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर दिव्यता और भव्यता के इस अद्वितीय उत्सव में सहभागिता निभाई।हर घाट, हर दीया, हर लहर पर आस्था की झिलमिलाहट थी — और काशी एक बार फिर बन गई प्रकाश, भक्ति और संस्कृति का जीवंत प्रतीक।






