केदारनाथ विस उप चुनाव : कांग्रेस ने भाजपा पर आचार संहिता के उल्लंघन का लगाया आरोप
देहरादून । उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने भाजपा पर केदारनाथ विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के दौरान आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।
मुख्य निर्वाचान अधिकारी उत्तराखंड को लिखे शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा सीट पर उप चुनाव होना है और विधानसभा क्षेत्र में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू है। ऐसे में उत्तराखंड सरकार की पट्टिका लगी कई सरकारी गाड़ियों को विधानसभा अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में देखा गया है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि सत्ताधारी दल भाजपा के नेताओं द्वारा उप चुनाव के दौरान सरकारी वाहनों का दुरूपयोग किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
करन माहरा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर भाजपा के पक्ष में काम करने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं सरकार के मंत्रियों व भाजपा नेताओं द्वारा उत्तराखंड सरकार की पट्टिका लगे सरकारी वाहनों का भाजपा उम्मीदवार की चुनाव प्रचार सामग्री पहुंचाने के लिए दुरूपयोग किया जा रहा है। इस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है।
करन माहरा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि इस मामले का संज्ञान लेते हुए उक्त सरकारी वाहनों के विरुद्ध आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के नियमों के तहत कार्रवाई की जाए और सरकारी वाहनों के विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण पर तत्काल रोक लगाई जाए।
एक अन्य शिकायती पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रभावित करने की नियत से विभिन्न गांवों में महिला मंगलदलों को ढोलक, चिमटा, साड़ियां तथा युवाओं को खेल सामग्री का वितरण किया जा रहा है, जो आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।