देश

गुजरात में केजरीवाल ने किया किसान गारंटी का ऐलान

गुजरात चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में किसान गारंटी का ऐलान किया है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। लेकिन अब तक सभी पार्टियों ने इनकी अनदेखी करने की कोशिश की है। उन्होंने दावा किया कि गुजरात में हर सरकार और पार्टी ने किसानों की अनदेखी की है। किसान भाइयों की समस्याओं और मुद्दों पर बात करने के लिए ही मैं गुजरात आया। अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद हम किसानों से एमएसपी पर अनाज खरीदेंगे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा है कि कर्ज, एमएसपी और बिजली किसानों की मुख्य समस्याएं हैं। उन्होंने दावा किया कि 600 मछुआरे पाकिस्तान की जेल में बंद हैं। केंद्र सरकार को पाकिस्तान से बात करके इन्हें छुड़ाना चाहिए। भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि वे कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है, लेकिन यहां सभी इंजन बंद है। उन्होंने लोगों से कहा कि हमें वोट दें हम सभी इंजन शुरू करेंगे। अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि आज हम द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण और भगवान बलराम जी की धरती से किसानों को गारंटी देने जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इन्होंने 27 साल से गुजरात का बेड़ा गर्क किया है। भगवान श्री कृष्ण ने अपने सुदर्शन चक्र चला उसे ठीक करेंगे और दिसंबर में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने साफ तौर पर कहा कि मुझे भारत को विकसित देश बनाना है और इसके लिए लगातार में काम कर रहा हूं। अपने संबोधन में केजरीवाल ने कहा कि मुझे राजनीति नहीं आती है। मुझे सिर्फ में भारत का नंबर 1 का देश बनाना है। ये भाषणबाज़ी से नहीं होगा! देश में स्कूल ठीक करने पड़ेंगे, अस्पताल बनाने पड़ेंगे, रोज़गार देना पड़ेगा, अच्छी सड़कें बनानी पड़ेंगी, किसानों को समृद्ध बनाना पड़ेगा।

JAN EXPRESS

जन एक्सप्रेस न्यूज़ – सच दिखाने की ज़िद हमारा उद्देश्य है आपको सही और निष्पक्ष खबरों से जोड़ना। जन एक्सप्रेस न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर आप पाएंगे ताजा खबरें, विशेष रिपोर्ट, और सामाजिक मुद्दों पर गहन विश्लेषण। यहां हर खबर को पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ पेश किया जाता है। हम आपकी आवाज़ को बुलंद करने और समाज के हर कोने से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राजनीति, समाज, शिक्षा, और मनोरंजन से जुड़ी हर खबर के लिए जुड़े रहें जन एक्सप्रेस न्यूज़ के साथ। 📢 सच दिखाने की ज़िद, हर सच के साथ! सब्सक्राइब करें और हर खबर से अपडेट रहें।
Back to top button