राहुल और अखिलेश पर केशव प्रसाद मौर्य ने कसा तंज,कहा…
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने एक हिंदू न्यूज चैनल से बात करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर तंज कसते कहा कि राहुल गांधी की कुंडली में प्रधानमंत्री अखिलेश की कुंडली में मुख्यमंत्री बनना नहीं लिखा। इसके साथ ही उन्हेंने कहा जो सीटें अभी तक भाजपा नहीं जीत पाई थी, इस बार के चुनाव में उन सभी सीटों को जीत हासिल करेंगे। केशव ने बताया ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता दिन-रात मेहनत कर रहा है।
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि मैनपुरी का चुनाव जनता ने तय कर लिया है कि किसे जिताना है। डिप्टी सीएम ने बताया कि संपूर्ण विपक्ष जब एक साथ मिलकर चुनाव लड़ा था तब बीजेपी के लिए चुनौती ना साबित हो पाया, अब तो गठबंधन लगातार बिखर रहा है। कहा कि इंडी गठबंधन लगभग समाप्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि जनता तीसरी बार भी नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाना चाहती है।
2047 के लिए किया गया वादा ही लक्ष्य
केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि उनकी पार्टी 2047 के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य को पूरा करने के लिए मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देशों की सूची में शामिल हो। केशव ने बताया कि आने वाले समय में इस सपने को साकार करके भाजपा मिसाल पेश करेगी।