ठेकेदार की चाकुओं से मारकर की हत्या, शव को नवनिर्मित मकान में फेंक बाहर से लगाया ताला, परिजन नहीं ले रहे हत्यारे का नाम

जन एक्सप्रेस/मनु शुक्ला/प्रयागराज: प्रयागराज जिले के करेली में ठेकेदार सलाउद्दीन की चाक़ू से मार कर हत्या कर दी गई है। ठेकेदार के पूरे शरीर को चाकुओं से भेदकर, सर को पत्थर से कुचल दिया गया। कई सारे वीभत्स ज़ख्म देकर मृतक के शरीर की दुर्गति कर दी है। इस घटना के बाद से ही क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी है। और मृतक के परिवार में मातम छा गया है।
शव को वीरान मकान में फेककर बाहर से लगा दिया था ताला
सलाउद्दीन बृहस्पतिवार को लापता हो गया था, लापता होने के बाद से ही सलाउद्दीन के सभी परिवारजन खोजबीन में लगे हुए थे। लेकिन शुक्रवार की सुबह ठेकेदार के क्षेत्र करेली में वीरान पड़े एक नवनिर्मित के अंदर उसका शव मिला। जिससे परिवारजन समेत पूरे इलाके के लोग सन्न हो गए है। मृतक के शरीर पर चाक़ू से अनगिनत वार किये गए है, और उसके सर को पत्थर से कुचला गया है। हत्या के बाद हत्यारों ने शव को वीरान मकान में फेककर उसमे बाहर से ताला लगा दिया था।
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने तुरंत ही घटनास्थल पर पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और मामले की छानबीन में जुट गयी है। गौरतलब यह है कि मृतक के परिवारजनों ने हत्या को लेकर किसी पर आशंका नहीं जताई है। और न ही किसी पुराने विवाद का जिक्र किया है। इन सब कारणों को मद्देनज़र रखते हुए प्रशासन कई पहलुओं पर अपनी जाँच शुरू कर सकता है।