
जन एक्सप्रेस कोटद्वार – उत्तराखंड पुलिस भले ही कितना मित्रता सेवा सुरक्षा का नारा दे ले लेकिन सच्चाई इसके विपरीत ही है, मामला बीते वर्ष अगस्त माह का है जहां कोटद्वार निवासी सुधांशु थपलियाल को किसी अज्ञात व्यक्ति ने सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी थी जिसको लेकर सुधांशु थपलियाल ने कोटद्वार थाने मे अपनी शिकायत दर्ज की थी, जिसमे पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर दिया था लेकिन सुधांशु थपलियाल का फ़ोन ये कह कर ले लिया था कि उनके फ़ोन को जाँच के लिए भेजा जायेगा, सुधांशु ने बताया कि मेरा फ़ोन लिए अब एक साल से ऊपर का समय हो चुका है लेकिन आज तक फ़ोन पुलिस ने वापस नहीं किया जबकि शिकायतकर्ता मै हूँ और मेरा ही फ़ोन पुलिस के पास जमा है अगर पुलिस ऐसे ही शिकायत करने वालों के फ़ोन जमा करती रहेगी तो ऐसे मे कौन पुलिस के पास न्याय मांगने के लिए जायेगा, पुलिस को अगर फ़ोन जमा ही करना था तो जिसके खिलाफ मैने शिकायत दी थी उसका फ़ोन जमा करती लेकिन पुलिस ये चाहती है कि कोई पीड़ित उसके पास शिकायत लेकर ही ना आये |






