नौकरी के नाम पर ठगी के शिकार पहुंचा कोतवाली, शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। वर्तमान में तेजी से बढ़ती बेरोजगारी के चलते बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हो जाते है। यह ठगी कभी कभी ऑनलाइन होती है तो कभी ऑफलाइन होती है। जिसमें शातिर लोग पढ़े-लिखे सीधे-साधे लोगों को अपना निशाना बनाकर नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे ठगी करते है। ऐसा ही एक मामला कोतवाली बदोसराय से जुड़ा हुआ है। जहां बुधवार को नौकरी के नाम पर ठगी का शिकार हुए युवक ने पुलिस से शिकायत कर न्याय दिलाने की मांग किया है।
बता दें कि कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम मुंशीपुरवा निवासी युवक सौरभ वर्मा पुत्र संतोष कुमार ने पुलिस से की गई शिकायत में अपने साथ पढ़ने वाले ग्राम अमरा कटेहरा निवासी धर्मेन्द्र पुत्र मदन मुरारी पर आरोप लगाया है कि उसे प्राईवेट कम्पनी में नौकरी दिलाने के लिए धर्मेन्द्र ने उससे 25 हजार रुपए लिए और जनपद मथुरा बुलाकर अपने साथ तीन महीने काम कराया। जब पीड़ित युवक द्वारा तनख्वाह मांगी गई तो उसने उसे गालियां देकर भगा दिया। पीड़ित का आरोप है कि धर्मेन्द्र द्वारा क्षेत्र के ग्राम करोरा,डूंडी आदि कई गांवों के लड़कों के साथ भी इसी तरह ठगी की गई।






