उत्तराखंड
मोहनचट्टी की घटना में दो और शव बरामद

देहरादून । मोहनचट्टी की घटना में एसडीआरएफ ने खोजबीन के दौरान दो और शव बरामद किए हैं। अतिवृष्टि के कारण नाइट लाइफ पैराडाइज कैंप में कुछ लोग दब गए थे।
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे के निर्देश में खोजबीन के दौरान पहले तीन शव बरामद किए गए थे बाद में दो और शव मिल गए हैं। अब तक इस घटना में दबे पांच लोगों के शव मिल गए हैं। जिन लोगों के शव मिले हैं उनमें 36 वर्षीय कमल वर्मा, 32 वर्शीय निशा वर्मा, विशाल उर्फ मोंटी निवासी हरियाणा के नाम शामिल है। आज बरामद किए शवों में 18 वर्षीय निशांत वर्मा, 9 वर्षीय निर्मित वर्मा के शव शामिल हैं। यह सभी हरियाणा के निवासी हैं






