उत्तर प्रदेशबहराइचराजनीति

महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल का श्रम मंत्री ने किया निरीक्षण

लैण्ड स्केपिंग कार्य उद्यान व वन विभाग सामंजस्य बनाकर करें

Listen to this article

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

  • राजस्व विभाग चित्तौरा झील की करे पैमाइश
  • पाथ-वे निर्माण हेतु डीपीआर तैयार कराने के निर्देश

बहराइच। श्रम, सेवायोजन एवं समन्वय विभाग मंत्री अनिल राजभर ने जनपद भ्रमण के दौरान चित्तौरा झील के तट पर स्थित महाराजा सुहेल देव के निर्माणाधीन स्मारक स्थल पर पहुॅच कर महाराजा सुहेलदेव की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया। प्रभारी मंत्री श्री राजभर ने स्मारक स्थल एवं चित्तौरा झील की निर्माणाधीन विकास परियोजना मन्दिर, घाट, महाराजा सुहेल देव जी की मूर्ति, भव्य द्वार, पार्किंग स्थल, बाउण्ड्रीवाल इत्यादि कार्यों की गुणवत्ता एवं प्रगति का जायज़ा लेते हुए कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया। निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य को निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें।

श्री राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प से यहां पर महाराजा सुहेलदेव जी के नाम पर एक भव्य स्मारक का निर्माण कराया जा रहा है। श्री राजभर ने कहा कि सरकार की नजर में यह काम कितना महत्वपूर्ण है इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि इस भव्य परियोजना का वर्चुअल शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया और इस मौके पर खुद हमारे मुख्यमंत्री जी उपस्थित थे। श्री राजभर ने कहा कि मा. मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर आज हम यहां यह देखने आये हैं कि कार्य की प्रगति क्या है। उन्होंने कहा कि स्मारक स्थल के निर्माण में धन की कमी आड़े नहीं आयेगा।

स्मारक स्थल का निरीक्षण करते हुए श्री राजभर ने निर्देश दिया कि स्मारक स्थल की भव्यता के अनुसार यहां पर लैण्ड स्लाईडिंग व ग्रासिंग का कार्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि लैण्ड स्लाईडिंग व ग्रासिंग के कार्य में वन व उद्यान विभाग की मदद ली जाय। चित्तौरा झील के निरीक्षण के दौरान मा. मंत्री ने राजस्व विभाग को झील की पैमाईश कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिया कि झील के चारों ओर पाथ-वे के साथ-साथ झील की साफ-सफाई, बोटिंग सुविधा व अन्य सौन्द्रर्यीकरण के प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। पर्यटन अधिकारी को निर्देश दिया गया कि परिसर में फसाड लाईट तथा वीआईपी गेस्ट हाउस तथा हाल के साज-सज्जा के लिए प्रस्ताव तैयार करने निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि बहराइच-गोण्डा मार्ग से स्मारक स्थल को कनेक्ट करने हेतु सड़क का चौणीकरण कार्य भी कराया जायेगा।

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल, एडीएम मनोज कुमार सागर, एसडीएम सदर डॉ. पूजा यादव, सीओ सिटी राजीव सिसोदिया, प्रशिक्षु पीसीएस प्रिन्स वर्मा पर्यटन सूचना अधिकारी मनीष श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था सी.एण्डडीएस के स्थानिक अभियन्ता भानु प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी चित्तौरा सौरभ पाण्डेय, उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम के सहा.अभि. रजनीश सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button