लखनऊ
जलशक्ति मंत्री को बिजनौर के बाढ़ग्रस्त लोगों ने सुनाई समस्याएं

लखनऊ । बिजनौर जनपद में नदी में उफान के बाद बाढ़ जैसी स्थिति बनती देखकर जनपद निवासी बाढ़ग्रस्त लोगों ने जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से लखनऊ स्थित आवास पर मंगलवार को सम्पर्क किया। जलशक्ति मंत्री ने लोगों के ज्ञापन को पढ़कर बिजनौर के सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फोन से बातचीत की और आवश्यक इंतजाम करने के निर्देश दिए।
बिजनौर से आये प्रिंस चौधरी ने कहा कि जलीलपुर इलाके के गंगा नदी के किनारे बसे गांव शेखपुर, अलीपुर खादर, मीरापुर सीकरी, रायपुर खादर, सलेमपुर खादर, नारनौल, खानपुर खादर, खादर मुजफ्फरपुर बाढ़ से प्रभावित हो गए हैं। उन्होंने गंगा के रौद्र रूप को देखते हुए जलशक्ति मंत्री से जनपद वासियों की समस्या को रखा।






