लखीमपुर खीरी: भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग, बाल-बाल बचे
जन एक्सप्रेस/ लखीमपुर खीरी: शहर के सदर क्षेत्र में भाजपा विधायक सौरभ सिंह ‘सोनू’ पर फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। घटना के दौरान विधायक अपनी पत्नी के साथ वॉक पर निकले थे। गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई।
घटना का विवरण
वारदात विधायक के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई। विधायक ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी पत्नी के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि दो युवक खुले में शराब पी रहे थे। जब विधायक ने उन्हें ऐसा करने से मना किया, तो वे भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे।
झगड़े के दौरान एक युवक ने बंदूक निकालकर फायरिंग कर दी। गोली की आवाज सुनकर विधायक के गार्ड तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी युवक फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और इलाके की घेराबंदी की। सदर कोतवाल अंबर सिंह ने बताया कि घटना की जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अब तक तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।
परिवार में दहशत
इस हमले के बाद विधायक सौरभ सिंह और उनके परिवार में भय का माहौल है। घटना के समय उनके पिता, पूर्व राज्यसभा सांसद जुगल किशोर, घर पर मौजूद थे। विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।
पुलिस प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटा है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा कर रहा है।