उत्तराखंडदेहरादूननैनीतालरानीखेत

लालकुआं में 25 जून को लगेगा विशाल निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम करेगी जांच, विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट होंगे मुख्य अतिथि

जन एक्सप्रेस, लालकुआं ब्यूरो रिपोर्ट :25 जून को अंबेडकर पार्क में लगेगा स्वास्थ्य शिविर भारत विकास परिषद शाखा लालकुआं के तत्वावधान में 25 जून (बुधवार) को लालकुआं शहर के अंबेडकर पार्क में एक विशाल निशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगा।

विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम बरेली से होगी शामिल

आयोजन समिति के प्रमुख सदस्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. राजकुमार सेतिया ने जानकारी दी कि शिविर में श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भोजीपुरा (बरेली) के विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे।

जनता से बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील

शिविर के सह-आयोजक जुगल किशोर, सचिन अग्रवाल व हेमंत जैन ने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर निशुल्क जांच एवं परामर्श का लाभ उठाएं। शिविर में नेत्र, हड्डी, स्त्री रोग, हृदय, मधुमेह, दंत, चर्म रोग आदि की जांच की जाएगी।

विधायक करेंगे शिविर का शुभारंभ

इस अवसर पर लालकुआं विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे और शिविर का शुभारंभ करेंगे। डॉक्टर राजकुमार सेतिया ने बताया कि इस प्रयास का उद्देश्य लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ कराना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button