वकीलों ने किया न्यायिक कामकाज का बहिष्कार, एसडीएम से वार्ता कर उठाई आवाज

जन एक्सप्रेस/ प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में सोमवार को अधिवक्ताओं ने प्रशासनिक लापरवाही और उत्पीड़न के मामलों में समाधान न होने पर न्यायिक कामकाज का बहिष्कार किया। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह और महामंत्री सूर्यकांत निराला के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने आम सभा कर यह निर्णय लिया। बैठक में रामछबीले यादव के जमीनी विवाद और अंकुर तिवारी के मामले में पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई गई।
एसडीएम से वार्ता में उठाई मांग
अधिवक्ताओं ने एसडीएम लालगंज, नैन्सी सिंह, से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल में भर्ती अधिवक्ता रामछबीले यादव के मामले में प्रशासन की उदासीनता पर नाराजगी जाहिर की और त्वरित कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने वकीलों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान जल्द किया जाएगा।
आंदोलन की दी चेतावनी
संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह ने कहा कि अगर बुधवार तक प्रशासन संतोषजनक कार्रवाई नहीं करता है, तो गुरुवार से अधिवक्ता आंदोलन शुरू करेंगे। वार्ता के दौरान संघ के कई प्रमुख अधिवक्ता उपस्थित रहे, जिन्होंने एकजुटता के साथ प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बनाने का संकल्प लिया।