उत्तर प्रदेशपीलीभीत

शेर के हमले में मृतक के घर पहुंचे विधायक, परिजनों को दी सांत्वना

जन एक्सप्रेस/पीलीभीत : बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फुलहर निवासी स्व. दयाराम की बीते दिनों शेर के हमले में हुई दुखद मृत्यु के बाद बुधवार को बरखेड़ा विधायक एवं महामंडलेश्वर स्वामी प्रवक्तानंद महाराज पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना दी और विश्वास दिलाया कि इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह उनके साथ है।

विधायक ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत कर मृतक के परिजनों के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी गई है। इस दौरान उन्होंने गांव के अन्य लोगों से भी बातचीत की और वन्य जीवों के बढ़ते खतरे को लेकर चिंता व्यक्त की।

विधायक ने मौके पर उपस्थित एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह व तहसीलदार अर्चि गुप्ता के साथ मिलकर वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जंगलों से सटे आबादी वाले गांवों में विशेष सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोहराई न जाएं।

उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अंधेरे और सुनसान इलाकों में अकेले न जाएं तथा वन्य जीवों के किसी भी मूवमेंट की सूचना तत्काल प्रशासन को दें। विधायक ने आश्वासन दिया कि इस भयावह स्थिति से जल्द राहत दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

सम्बंधित अधिकारी भी रहे मौजूद
इस अवसर पर एसडीएम श्रद्धा सिंह और तहसीलदार अर्चि गुप्ता के साथ स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने भी ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए और जागरूक रहने की अपील की।

ग्रामवासियों ने जताया आभार
विधायक द्वारा की गई त्वरित आर्थिक सहायता और सक्रिय प्रयासों को लेकर ग्रामवासियों ने आभार व्यक्त किया और वन्य जीवों से सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग दोहराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button