उत्तर प्रदेशबहराइच

तेंदुए ने बंदर को बनाया निवाला, क्षेत्रवासियों में फिर दहशत

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

बहराइच। वन्य क्षेत्र के आसपास जंगली जानवरों का प्रकोष्ठ हमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन जंगली जानवर कभी इंसान तो कभी अन्य जानवरों को अपना शिकार बना रहे हैं वन विभाग की ओर से क्षेत्रीय लोगों से एहतियात बरतने की अपील की जा रही है लेकिन जंगली जानवरों से वह कैसे अपनी सुरक्षा करें इसके लिए कोई प्रयास अब तक नहीं किया जा रहा है।

जनपद के कतरनिया वन रेंज अंतर्गत बिछिया रेलवे स्टेशन के निकट दिनदहाड़े एक बंदर विद्युत पोल से नीचे उतर रहा था झाड़ी में बैठा तेंदुआ पहले से ही बंदर की फिराक में था जैसे ही बंदर विद्युत पोल से नीचे उतरा झाड़ी से छलांग लगाकर तेंदुए ने बंदर को दबोच लिया और इसके पहले की लोग कुछ समझ पाए वह बंदर को घसीटते हुए घने जंगल में ले गया कुछ देर बंदर की चीज सुनाई दी उसके बाद जब स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर पहुंची तो बंदर का क्षत विक्षत शव मिला।

दिनदहाड़े इस घटना को लेख देखकर लोग सहन गए स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि उसे स्थान पर कोई इंसान होता तो तेंदुआ उसे पर भी झपट्टा मार सकता था क्षेत्र में आए दिन तेंदुए के हमले की घटनाएं सुनाई दे रही है कभी घास काटने गई बालिका शिकार होती है तो कभी जंगली क्षेत्र से गुजर रहे बाइक सवार पर तेंदुए छलांग लगा देते हैं।

इन सबके विपरीत वन विभाग का कहना है कि वन्य जीवों की सुरक्षा सभी का दायित्व है इसलिए क्षेत्रीय लोग बाहर निकलते समय एहतियात बरतें जिससे जंगली जानवरों के हमले से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button