उत्तर प्रदेशचित्रकूट

हर्ष एवं गौरवमई क्षण पर एलएनटी का जीवनदायी संकल्प

जन एक्सप्रेस/संवाददाता 

चित्रकूट। स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने के अवसर पर चित्रकूट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी जी को एलएनटी की टीम एवं प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र कुमार तिवारी ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। इस अवसर पर अपने सामाजिक सरोकार से संबंधित प्रयासों के लिए जानी जाने वाली चित्रकूट की लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड की टीम ने जिला चिकित्सालय के ब्लड की आवश्यकता को 3 महीने तक सहयोग प्रदान करने का बड़ा संकल्प लिया ।

जिस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी जी ने एलएनटी की पूरी टीम का आभार प्रकट किया एवं स्वास्थ्य क्षेत्र में भी कंपनी के सामाजिक सरोकार से जुड़े रहने को सराहा। गौरतलब है कि लार्सन एंड टूब्रो लिमिटेड की टीम लगातार इंजीनियरिंग के अपने कार्य के साथ-साथ अन्य प्रमुख सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग एवं प्रति भागता बढ़-चढ़कर करती रही है और जिसकी प्रशंसा विभिन्न सामाजिक स्तरों से और गणमान्य लोगों से होती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button