वृक्षों के बगैर जीवन सम्भव नही: रेंज अधिकारी
वन महोत्सव कार्यक्रम में लगाए गए पंचवटी के पौधे

जन एक्सप्रेस/संवाददाता
चित्र परिचय: पंचवटी प्रजाति के पौध रिपीट करते वन अधिकारी
मिहींपुरवा, बहराइच। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मोतीपुर रेंज द्वारा वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन झाला बीट के भरिया जंगल की भूमि पर किया गया। जिसमें पीपल, पाकड़ , बरगद, आंवला, जामुन, आदि पंचवटी के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वन क्षेत्राधिकारी सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वृक्षों के बगैर जीवन संभव नही है। पेड़ हैं तो हम है। इसलिए सभी लोगों को पौध लगा कर उनका संरक्षण करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपीवीपी के प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि पेड़ों के नष्ट होने से प्रदूषण एवं पर्यावरणीय असन्तुलन बढ़ा है। जिससे प्राकृतिक आपदाएं तथा रोग भी बढ़े हैं। हम सभी को पेड़ो की रक्षा करने का संकल्प लेना होगा। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा वन देवी की पूजा कर की गई। इस अवसर एसपीवीपी इंटर कालेज सेमरहना के एनसीसी के कैडेटो ने परेड किया तथा विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण किया।
कार्यक्रम में अनिल कुशवाहा, राजेन्द्रमौर्य, प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार, लेफ्टिनेंट कर्नल धीरज कुमार, एएनओ उपेंद्र दीक्षित, वन दरोगा मनोज मौर्य, वन रक्षक ठाकुर प्रसाद, जोखन मौर्य, वन दरोगा राजाराम, कमला प्रसाद, अजय कुमार मौर्य सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।