जिला जेल में लोक अदालत का आयोजन, आठ मामलों में पांच का मौके पर निस्तारण

जन एक्सप्रेस/हमीरपुर: हमीरपुर जनपद की जिला जेल में विचाराधीन बंदियों के हित में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल आठ मामलों की सुनवाई हुई, जिनमें से पांच मामलों का मौके पर ही सफलतापूर्वक निस्तारण कर दिया गया।
यह लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में तथा जिला जज मनोज कुमार राय के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
लोक अदालत में प्रस्तुत मामलों को स्कालर जज एवं अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वन्दना अग्रवाल ने अपनी उत्कृष्ट समझ-बूझ, संवेदनशील दृष्टिकोण और मजबूत न्यायिक क्षमता के माध्यम से प्रभावी ढंग से सुलझाया। उनके न्यायिक निर्णयों की वहां उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मियों ने मुक्त कंठ से सराहना की।
शेष मामलों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए।
लोक अदालत के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव महेन्द्र कुमार पाण्डेय, मुख्य न्याय रक्षक आनन्द सक्सेना तथा सहायक मुख्य न्याय रक्षक फिरोज आलम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।






