लखनऊ

लखनऊ: जेई ने 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

लखनऊ : भीषण गर्मी में बिजली की मांग बढ़ी मांग और तेज धूप ट्रांसफामर्रों का भी दम निकालने लगी है। गर्मी और लोड़ बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर धड़ाम होने के साथ फाल्ट भी बढ़ गए हैं। बिजली गुल होने से बेहाल लोगों का धैर्य जवाब देने लगा है।

सोमवार शाम को बिजली कटौती की शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने राजाजीपुरम उपकेंद्र पर तोड़फोड़ की और कर्मचारियों को पीट दिया। इसके अलावा फैजुल्लागंज विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों की अभद्रता से नाराज लोगों ने मार्च निकालकर प्रदर्शन किया।

राजाजीपुरम (ओल्ड) में रविवार रात 1:30 बजे 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर का तेल बह गया। इससे मीना बेकरी, एमआईएस चौराहा, सी-ब्लॉक सहित कई इलाकों की बिजली गुल हो गई। काफी देर तक बिजली नहीं आई तो गर्मी से बेहाल 200 से अधिक लोग राजाजीपुरम उपकेंद्र पहुंच गए।

भीड़ ने जूनियर इंजीनियर के कमरे का ताला तोड़कर कम्प्यूटर, एसी क्षतिग्रस्त करने के साथ सरकारी दस्तावेज भी फाड़ डाले। वहां मौजूद कर्मचारियों ने समझाने की कोशिश की तो भीड़ हमलावर हो गई। भीड़ ने कर्मचारियों के साथ मारपीट करने के साथ कक्ष में रखीं कुर्सी-मेज और बाथरूम में भी तोड़फोड़ कर दी।

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाठियां पटकी तब लोग वहां से भागे। इंस्पेक्टर कैलाश दुबे ने बताया कि जेई शैलेष सिंह की शिकातय पर 150-200 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज से की जाएगी।

फैजुल्लागंज में भी बिजली कटौती, लो-वोल्टेज और बिजली कर्मियों की अद्रता से नाराज लोगों ने पैदल मार्च निकाला। सीतापुर रोड स्थित प्रियदर्शिनी कॉलोनी उपकेंद्र की दोपहर दो बजे अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गई, इससे केशवनगर, भरत नगर, इंद्रपुरी, नया पुरवा सहित बड़े इलाके में बिजली गुल हो गई। परेशान लोगों ने कई बार उपकेंद्र पर फोन कर शिकायत दर्ज कराई। किसी तरह बिजलीकर्मियों ने शाम 7.15 बजे फाल्ट दुरुस्त कर बिजली चालू की।

हजरतगंज, प्रियदर्शनी कालोनी, फैजुल्लागंज, आलमबाग, राजाजीपुरम, चौक, शास्त्री नगर समेत कई मोहल्लों की बिजली सोमवार को घंटों लाइट गुल रही। दोपहर में हजरतगंज हलवासिया मार्केट के पास बिजली का एक बाक्स फुंक गया। पांच मिनट तक बॉक्स से धमाकों के साथ लपटें उठती रहीं। इसके बाद बिजली गुल हो गई। दहशत में बाक्स के पीछे बनी दुकानों के शटर गिराकर दुकानदार भाग गए। एक घंटे बाद आपूर्ति शुरू हुई।

उधर, भिडिंया टोला, छपरतल्ला, पुराना महानगर में बिजली की आंख मिचौली दिन भर जारी रही। जानकीपुरम सेक्टर एच ,सरस्वतीपुरम, इंजीनियरिंग कॉलेज के बटहा के पास लो वोल्टेज की समस्या देर शाम तक बनी रही। अहिबरनपुर का कर्बला ढाल, मदेह गंज, खदरा, सहितक्षेत्रों में लोवोल्टेज से लोग परेशान होते रहे। मलिहाबाद और मोहनलालग गंज भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होन से लोग परेशान हुए। गहरु उपकेंद्र अंतर्गत गौरी बिहार, जयराज पूरी, कुदरत बिहार, गोकुल नगर, समेत तमाम गांवों में लो वोल्टेज व बिजली की आवाजाही ने लोगों की नींद उड़ा रखी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button