लखनऊ: कल रात 12.30 बजे तक चलेगी मेट्रो…
लखनऊ। यूपीएमआरसी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) प्रेमियों की सुविधा के लिए लखनऊ मेट्रो ट्रेन को माध्यरात्रि तक संचालन करने का निर्णय लिया है। रविवार 7 अप्रैल को अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले (एलएसजी बनाम जीटी) आईपीएल मैच के दौरान लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन दोनों टर्मिनल स्टेशन (सीसीएस व मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रात 12:30 बजे रवाना होगी।
इससे पहले (एलएसजी बनाम पीबीकेएस) का मैच 30 मार्च को एकना स्टेडियम में खेला गया जिसमें लखनऊ मेट्रो ने रात 12:30 तक मेट्रो चलाई। IPL प्रेमियों ने इस सुविधा का ख़ूब लाभ उठाते हुए लखनऊ मेट्रो का शुक्रिया अदा किया।
यूपीएमआरसी के एमडी सुशील कुमार ने कहा, “यह लगातार दूसरा वर्ष है जब हम स्टेडियम में आईपीएल मैच देखने आने वाले प्रत्येक क्रिकेट प्रेमी को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के लिए मिडनाइट मेट्रो की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। हमारी पूरी टीम आपके मैच के अनुभव को परेशानी मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
लखनऊ मेट्रो ने दर्शकों की सुविधा के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम के बीच आने-जाने और रात में इकाना स्टेडियम से इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन तक वापसी के लिए लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के साथ मिलकर लो फ्लोर फीडर बस सेवाओं की भी व्यवस्था की है।
फीडर बसों की सुविधा:
ट्रांसपोर्ट नगर – इकाना स्टेडियम – इकाना – ट्रांसपोर्ट नगर तक (सभी आईपीएल मैचों के दौरान माध्यरात्रि तक)
इकाना स्टेडियम – इंदिरानगर मेट्रो स्टेशन (रात 9:30 बजे से माध्यरात्रि तक)